Business

कोरोनाकाल में बढ़ी अनिश्चितताओं के बीच गृहिणियों का शेयर बाजार पर भरोसा बढ़ा, नए खातों में 35% महिलाओं के हैं

कोरोनाकाल में बढ़ी अनिश्चितताओं के बीच गृहिणियों का शेयर बाजार पर भरोसा बढ़ा, नए खातों में 35% महिलाओं के हैं

विशेषज्ञों का मानना है कि कोविड-19 महामारी के दौरान घर के खर्च में योगदान देने तथा वेतन में कटौती और छंटनियों की वजह से महिलाएं अब शेयर बाजारों में रुचि ले रही हैं। शेयर बाजारों में निवेश करने वाली महिलाओं में ज्यादातर गृहणियां हैं महिलाएं अब एफडी पर ब्याज में कटौती के मद्देनजर निवेश के विकल्पों पर विचार रही हैं।

ऑनलाइन ब्रोकरेज कंपनी अपस्टॉक्स ने बताया कि अप्रैल से जून, 2020 के बीच महिलाओं द्वारा खोले गए खातों में इससे पिछली तिमाही की तुलना में 32 प्रतिशत का बढोत्तरी हुआ। इनमें से 70% महिलाएं पहली बार शेयर बाजारों में निवेश कर रही हैं। ब्रोकरेज कंपनी की महिला ग्राहकों में से 35% गृहणियां हैं। 74% महिला ग्राहक विशाखापत्तनम, जयपुर, सूरत, रंगा रेड्डी, नागपुर, नासिक, गुंटूर जैसे दूसरी और तीसरे श्रेणी के शहरों की रहने वाली हैं।