World News

वैश्विक व्यापार वृद्धि में अगले साल मंदी का अंदेशा: विश्व व्यापार संगठन

विश्व व्यापार संगठन-(डब्‍ल्‍यूटीओ) ने वैश्विक व्यापार वृद्धि में अगले साल मंदी का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। तेजी से बढती ऊर्जा और खाद्य कीमतों तथा बढ़ती ब्याज दरों के कारण आयात में कमी को इसका कारण बताया जा रहा है |

 

विश्व व्यापार संगठन-(डब्‍ल्‍यूटीओ) ने वैश्विक व्यापार वृद्धि में अगले साल मंदी का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। तेजी से बढती ऊर्जा और खाद्य कीमतों तथा बढ़ती ब्याज दरों के कारण आयात में कमी को इसका कारण बताया जा रहा है। संगठन ने यूक्रेन में युद्ध से बिगड़ते हालात की स्थिति में आयात मांग और कम होने की भी चेतावनी दी है। जिनेवा स्थित डब्‍ल्‍यूटीओ की महानिदेशक न्गोजी ओकोंजो-इवेला ने एक संवाददाता सम्मेलन में आज कहा कि 2023 के लिए परिदृश्‍य नकारात्‍मक नजर आता है।

विश्व व्यापार संगठन प्रमुख ने कहा कि दुनिया को वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादन के लिए विविधता को बढाते हुए  केंद्रित आधार में कमी लाने की जरूरत है।सोर्सddnews

%d bloggers like this: