National

21 सितम्बर से होगा ताज का दीदार

कोरोना वायरस के कारण लगे लाकडाउन के चलते ताजमहल को पर्यटको के लिए बन्द कर दिया गया था लेकिन अब  21 सितंबर से होगा  ताज का दीदार:एक दिन में महज 5 हजार लोगों को ताज देखने की मिलेगी

दुनिया के सात अजूबों में शुमार ताजमहल के दीदार का सपना संजोए लोगों के लिए सुखद खबर है। आगामी 21 सितंबर से पर्यटकों के लिए ताजमहल और किला को खोल दिया जाएगा। इस बाबत पुरातत्व विभाग ने सोमवार को अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर इसका ऐलान कर दिया है। हालांकि, इस दौरान कोरोना को लेकर जारी गाइड लाइंस का पालन करना अनिवार्य होगा। पुरातत्व विभाग के अधीक्षक बसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि इस दौरान ताजमहल पर 5 हजार और किले पर 2500 लोगों को ही सिर्फ ऑनलाइन टिकट पर प्रवेश मिलेगा। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजिंग का विशेष ख्याल रखा जाएगा। इस दौरान 5-5 की संख्या में ही लोग ताजमहल का दीदार कर सकेंगे।