IPL 2020:केएल राहुल के रिकॉर्ड शतक से किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर 97 रन से बड़ी जीत दर्ज की
कप्तान केएल राहुल के रिकॉर्ड शतक से किंग्स इलेवन पंजाब ने गुरुवार (24 सितंबर) को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) पर 97 रन से बड़ी जीत दर्ज करके अपना खाता खोला। इस मैच में राहुल ने विराट कोहली से मिले दो जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और 69 गेंदों पर नाबाद 132 रन बनाए, जो उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर भी है। राहुल ने अपनी पारी में 14 चौके और सात छक्के लगाए, जिससे पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने वाली किंग्स इलेवन की टीम तीन विकेट पर 206 रन का विशाल स्कोर बनाने में सफल रही।