जीएसटी परिषद की 42वीं बैठक लिए गए कई अहम फैसले
सोमवार को जीएसटी परिषद की 42वीं बैठक हुई जिसमें कई अहम फैसले हुए। बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने परिषद में हुए फैसलों की जानकारी दी । उन्होंने राज्यो को पूरा भरोसा दिया कि जीएसटी और कोविड से हुए नुकसान की पूरी भरपाई केंद्र करेगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि IGST के 1.65 Lakh Crores रुपए राज्यो को बिना किसी फार्मूले के दिए गए हैं । इसके बाद सुशील मोदी की अध्यक्षता मे कमेटी बनी जिसने तय किया है कि जिन राज्यों को कम पैसा मिला है उन्हें 24000 cr की राशि में से पैसा मिलेगा । जिन राज्यों को पहले ज्यादा पैसा मिला है वो आगे समायोजित किया जाएगा।
सोर्स डी डी न्यूज