IPL 2020: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया,
मुंबई इंडियंस ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली को 5 विकेट से हरा दिया. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए थे. जबाव में मुंबई ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य हालिस कर लिया. मुंबई की तरफ से क्विंटन डी कॉक और सूर्यकुमार यादव ने 53-53 रनों का योगदान दिया. ईशान किशन ने 28 रन बनाए.163 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा 5 रन बनाकर अक्षर पटेल की बॉल पर रबाडा को कैच दे बैठे. इसके बाद डीकॉक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अर्धशतक जमा दिया. उनका साथ देने आए सूर्यकुमार यादव ने भी अर्धशतक लगाकर मुंबई को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया.