World News

तुर्की-ग्रीस भूकंप: 24 लोगों की मौत

तुर्की और ग्रीस में शुक्रवार को आए भूकंप से 24 लोगों की हुई मौत। 800 के करीब लोग हुए घायल। 7.0 तीव्रता के इस भूकंप से इजमिर शहर हुआ सर्वाधिक प्रभावित । राहत और बचाव अभियान जारी।

 

पश्चिमी तुर्की और ग्रीस में कल भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.0 आंकी गई। भूकंप की वजह से इजमिर शहर में इमारतों और अन्य भवनों को काफी नुकसान पहुंचा है।

भूकंप से तुर्की में 21 लोगों की मौत हो गई है। राहत और बचाव दलों को भूकंप प्रभावित जगहों पर तुरंत भेज दिया गया है। तुर्की के साथ ही ग्रीस के सामोस द्वीप में भी भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए हैं. यहां से भी भूकंप के कारण तबाही की ख़बरें आ रही हैं।

ग्रीस सरकार ने सामोस द्वीप में रहने वाले सभी 45,000 नागरिकों को समुद्रतट से दूर रहने की सलाह दी है। भूकंप का केंद्र समोस के ग्रीक द्वीप से 13 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था। सोर्स डी डी न्यूज