कोरोना के खिलाफ देश की जंग जारी, संक्रमण से ठीक होने वालों की दर लगभग 92 प्रतिशत हुई
कोविड 19 केखिलाफ देश तय रणनीति के तहत काम कर रहा है जिसके नतीजे दिख रहे हैं..कोरोना से स्वस्थ होने की दर लगभग 92 प्रतिशत तक पहुंच गई है,…कोविड से होने वाली मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत तक रह गई है, जो विश्व में सबसे कम है..स्वास्थ्य मंत्रालय..ने इस बात पर जोर दिया है कि. त्यौहारों के मौसम में लोग एहतियात बरतें….मास्क पहनें और उचित दूरी का पालन करें ।
भारत ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में एक और उपलब्धि हासिल की है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड संक्रमण से ठीक होने वालों की दर लगभग 92 प्रतिशत तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान लगभग 58 हजार से अधिक मरीज ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ठीक होने वालों की संख्या 76 लाख से ऊपर पहुंच गई है। देश में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या लगभग पांच लाख 41 हजार है। पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 38 हजार 310 नये मामले सामने आने से कुल मामलों की संख्या 82 लाख को पार कर गई है। पिछले 24 घंटों मे देश में कोविड से 490 लोगों की मृत्यु के साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या एक लाख 23 हजार 97 हो गई है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद-आईसीएमआर के अनुसार पिछले 24 घंटों में दस लाख 46 हजार से अधिक जांच की गई। अब तक देश में की गई जांचों की संख्या 11 करोड 17 लाख को पार कर चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि मणिपुर, दिल्ली, केरल और पश्चिम बंगाल में मामले बढ़ रहे है । त्यौहारों के मौसम में लोग मास्क पहनें और दूरी का पालन करें । नीति आयोग में सदस्य डॉ वी के पॉल ने डीडी न्यूज़ के मास्क पहनने के अभियान की तारीफ की
मंत्रालय ने कहा कि सरकार की टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की रणनीति के प्रभावी कार्यान्वयन के कारण स्वस्थ होने वालों की दर बढी है और मृत्यु दर में कमी आई है। देश में कोविड से होने वाली मृत्यु दर एक दशमलव चार नौ प्रतिशत है, जो विश्व में सबसे कम दर वाले देशों में है। सोर्स डी डी न्यूज