National

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे आज से चला रहा है सात त्योहार स्पेशल रेलगाड़ियां

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे आज से सात त्योहार स्पेशल रेलगाड़ियां चला रहा है। इनमें से पांच रेलगाड़ियां गुवाहाटी-सिकंदराबाद, गुवाहाटी-पुणे, न्यू तिनसुकिया-रांची, गुवाहाटी-हावड़ा और अगरतला-हावड़ा के बीच चलाई जा रही हैं। दो अन्य रेलगाड़ियां अगरतला और प्रयागराज के बीच चलेंगी।

 

गुवाहाटी-सिकंदराबाद रेलगाड़ी आज सुबह ग्यारह बजकर 45 मिनट पर गुवाहाटी से रवाना होकर मंगलवार को दोपहर पौने दो बजे सिकंदराबाद पहुंचे। यह रेलगाड़ी न्यू बोंगईगांव, न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाइगुड़ी, मालदा, रामपुर हाट, आसनसोल, कटक और विजयवाड़ा स्टेशनों पर रूकेगी। आज और कल दो विशेष रेलगाड़ियां दोपहर दो बजे अगरतला से रवाना होंगी और 17 तथा 18 नवम्बर को दोपहर बाद साढ़े चार बजे प्रयागराज पहुंचेंगी। ये दोनों रेलगाड़ियां बदरपुर, लुमडिंग, ग्वालपाड़ा, न्यू बोंगइगांव, न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाइगुड़ी, कटिहार, बरौनी और पटना स्टेशनों पर रूकेंगी।

एक स्पेशल ट्रेन कल रात आठ बजे गुवाहाटी से चलकर 19 नवम्बर को दोपहर बाद पौने चार बजे पुणे पहुंचेगी। यह रेलगाड़ी ग्वालपाड़ा, न्यू बोंगइगांव, न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाइगुड़ी, कटिहार, मुजफ्फरपुर, इटारसी, भुसावल और मनमाड़ स्टेशनों पर रूकेगी।सोर्स डी डी न्यूज