National

भारत ने वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध 31 दिसंबर तक बढ़ाया

नागर विमानन महानिदेशालय ने कोरोना वायरस को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध 31 दिसम्‍बर तक बढ़ा दिया है। निदेशालय ने कहा है कि कुछ मार्गों पर नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति गुण-दोष के आधार पर सक्षम अधिकारी द्वारा दी जा सकती है।

 

नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगाई गई रोक इस महीने की तीस तारीख को समाप्‍त हो रही थी। भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, संयुक्‍त अरब अमारात, कतर, मालदीव, केन्‍या और भूटान सहित 18 देशों के साथ एयर बब्‍बल समझौतों के तहत उडानों की व्‍यवस्‍था की है।

महामारी को देखते हुए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों ही उडानें 23 मार्च को स्‍थगित कर दी गई थी। केन्‍द्र सरकार ने 25 मई को घरेलू उडान सेवाएं एक तिहाई क्षमता के साथ बहाल कर दी थीं। बाद में यह सीमा 45 प्रतिशत और फिर 60 प्रतिशत की गई थी।byddnews