National

भारत और चीन में सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय के लिए कार्य तंत्र 20 वीं बैठक हुई

भारत और  चीन में सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय के लिए बने कार्य तंत्र की 20 वीं बैठक हुई। बैठक में भारतीय पक्ष की अगुवाई विदेश मंत्रालय में पूर्वी एशिया मामलों के संयुक्त सचिव ने की जबकि चीन के पक्ष का नेतृत्व वहां के विदेश मंत्रालय के  सीमा मामलों के महानिदेशक ने किया।

 

बैठक में  दोनों देशों ने एलएसी के घटनाक्रमों की समीक्षा की। दोनों पक्ष इस बात पर सहमत थे कि दोनों देशों के, विदेश मंत्रियों और विशेष प्रतिनिधियों के बीच बैठकों में हुए समझौते के आधार पर  एलएसी पर विवाद की सभी जगहों से जल्द से जल्द पूरी तरह सैनिकों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए काम किया जाएगा। दोनों पक्षों ने राजनयिक और सैनिक स्तर पर सलाह मशविरा जारी रखने का फैसला किया। दोनों देशों ने वरिष्ठ कमांडर स्तर की नौवीं बैठक जल्द करने पर भी सहमति जताई।byddnews