Health and fitness

आईटीबीपी ने भोपाल में किया साइक्लोथोन का आयोजन, फिट इंडिया का दिया संदेश

भारत सरकार के फिट इंडिया अभियान के तहत आईटीबीपी लगातार कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. इसी क्रम में एक साइक्लोथोन का आयोजन भोपाल में किया गया. आईटीबीपी के कर्मियों ने इस दौरान भोपाल से सांची तक 58.5 किलोमीटर तक की दूरी तय की। इसमें आईटीबीपी के 25 अधिकारियों एवं कर्मियों ने भाग लिया.

 

सेंट्रल फ्रंटियर आईटीबीपी के आईजी अनिल कुमार गौतम ने भोपाल में इसका फ्लैग ऑफ किया. समाप्ति पर केंद्रीय सीमांत भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा साइक्लोथोन में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों  को बधाई दी गई. उन्होंने कहा कि इन प्रतिभागियों के जरिए साइक्लोथोन मार्ग में मिलने वाले लोगों तक स्वस्थ और फिट रहने का संदेश अवश्य पहुंचा होगा और वे इसे अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित भी हुए होंगे. इस आयोजन को सफल बनाने में  पुलिस अधीक्षक रायसेन और पुलिस अधीक्षक भोपाल दक्षिण ने भी भरपूर सहयोग दिया.
युवा कार्य और खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों को अपनी जीवन शैली में शारीरिक गतिविधियों को शामिल कर स्वस्थ और फिट रहने हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से देशव्यापी फिट इंडिया अभियान चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत भारत सरकार के विभिन्न विभागों, केंद्रीय सशस्त्र बलों द्वारा आमजन के बीच फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न प्रकार की खेलकूद एवं शारीरिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है.byddnews