KanoonNationalSant Kabir NagarUttar Pradesh

बीएलओ को दी गई गरुड़ा ऐप की जानकारी

बीएलओ को दी गई गरुड़ा ऐप की जानकारी

 

संत कबीर नगर।  विकासखंड बघौली के ब्लॉक सभागार में तहसीलदार शशांक शेखर राय द्वारा बीएलओ को गरुड़ा ऐप एवं आगामी विधानसभा चुनाव 2022के बारे में बीएलओ को विधिवत जानकारी प्रदान की।गरुड़ा ऐप के बारे में बताया कि अब  आगामी समय मेंइस ऐप के माध्यम से  प्रारूप 6 (परिवर्धन फार्म) प्रारूप ७ (विलोपन फार्म) एवं प्रारूप 8( शुद्धीकरण फार्म) का फॉर्म भरा जाएगा अतः गरुड़ा ऐप का भली-भांति अध्ययन समस्त बीएलओ कर ले साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जो भी मतदाता जिनकी आयु 18 वर्ष से ऊपर हैं उनको मतदाता सूची में अवश्य ही शामिल कर लें। दिव्यांग मतदाता एवं 80 वर्ष से ऊपर  जीवित मतदाता की सूची बनाकर जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा कर दें। डबल एवं शिफ्टेड मतदाताओं का नाम विलोपन कर मतदाता सूची को ठीक कर ले/बीएलओ मैं तहसीलदार  से अपने मानदेय की बढ़ोतरी के लिए भी चर्चा की/इस अवसर पर 312 मेहदावल विधानसभा आंशिक के बीएलओ एवं 313 खलीलाबाद विधानसभा के बीएलओ  उपस्थित थे।