संत कबीर नगर:-अपनी मांगों को लेकर आने स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारी आज शुक्रवार को भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर धरने पर बैठे रहे जिससे पीएचसी सीएससी एवं जिला अस्पताल पर हड़ताल का असर दिख रहा था।
एनएचएम संविदा कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष के आवाहन पर जिले के समस्त स्वास्थ्य संविदा कर्मी धरने पर बैठे हड़ताल कर्मचारियों ने कहा जब तक संघ की सात सूत्रीय मांगे मान नहीं ली जाती तब तक धरना जारी रहेगा संत कबीर नगर जिले में स्वास्थ्य विभाग के लगभग 600 से ज्यादा संविदा कर्मी है; जिनके बल पर स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों का संचालन किया जाता है संविदा कर्मचारियों ने ही कोरोना काल में अपनी जान को खतरे में डाल कर समाज के लोगों की जान बचाने का काम किया था। उस समय संविदाकर्मियों से बहुत ही वादे किए गए थे परंतु वास्तविकता वादे के विपरीत रही omicron variants के खतरे बीच चल रहे संविदा कर्मियों के हड़ताल से टीकाकरण प्रभावित हो रहा है जिससे समाज पर संकट के बादल आने की संभावना बढ़ गई है धरने में मुख्य रूप से अभिषेक सिंह, कुलदीप पटेल, राजू भटनागर, रामगोपाल, राकेश यादव, अमित, ध्रुव सिंह आदि लोग उपस्थित थे।