Sant Kabir Nagar

मतदान के प्रति चलाया गया जागरुकता अभियान

मतदान के प्रति चलाया गया जागरुकता अभियान

संत कबीर नगर:– लोगों को मतदान के प्रति जागरूक एवं ईवीएम मशीन के बारे में भारत निर्वाचन आयोग का प्रचार वाहन विभिन्न ग्राम ग्राम में होकर लोगों को मतदान के बारे में जागरूक किया भारत निर्वाचन आयोग का प्रचार वाहन जिला निर्वाचन कार्यालय संत कबीर नगर से निकलकर जनपद के विभिन्न ग्रामसभा जंगल कला खुशियां से होकर उतरावल,कोल्हूआ लकडा, औरही, बघौली, बंजरिया होते हुए सभी ग्राम सभा में लोगों को जागरूक किया प्रचार वाहन जब  बालूशासन पहुंचा तब वहां अत्यधिक लोगों की भीड़ जुट गई लोगों ने ईवीएम मशीन से वोट डालकर एवं मतदान उपकरणों की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर ग्राम बालू शासन में अरविंद राय, पिंटू राय, जितेंद्र साहनी, रामसूरत, तीजू, रमेश गुप्ता, ईवीएम ट्रेनर अजय प्रकाश, अशोक, सुरेंद्र, राकेश, महेंद्र, निर्मला शुक्ला, संवारी, सरवन, लालमती, श्याम राज, बुद्धू, तीजा, चंद्र प्रकाश, जयप्रकाश आदि लोग उपस्थित थे।

 

Arvind Rai & team thenews24×7.com