Sports

Sreesanth को नही मिला  कोई खरीददार

दुनिया की सबसे जानी मानी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का दो दिवसीय मेगा आक्शन बेंगलुरू में आयोजन हुआ। कुल 600 में से कुल 217 खिलाड़ी बिक सकते थे, लेकिन 204 खिलाड़ियों को खरीददार मिला। वही एक नाम S. Sreesanth का भी रहा जो जिसका फैंस बेसब्री से इंतेजार कर रहे थे. इनमें 67 विदेशी खिलाड़ी हैं। इस सीजन के सबसे महंगे ईशान किशन हैं। उन्हें 15.25 करोड़ में मुंबई ने खरीदा। दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर भी काफी महंगे बिके।

Sreesanth को नही मिला  कोई खरीददार

लेकिन इसके अलावा एक ऐसा भी दिलचस्प नज़ारा रहा जिस पर सभी की नजरे थी। वो था S Sreesanth को कोई खरीददार मिलना। एक बार फिर Sreesanth IPL में बिना अपना खाता खुलवाए खाली हाथ रह गए। उन्होंने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपए रखा था।

http://thenews24x7.com