पूर्व विधायक एंव AIMIM प्रत्याशी का विरोध
पूर्व विधायक एवं AIMIM के प्रत्याशी का नगर पालिका खलीलाबाद के एक गाँव मे हुआ विरोध लगे मुर्दाबाद के नारे वीडियो वायरल
आपको बता दें मामला खलीलाबाद नगर पालिका के एक गाँव का हैं जहां पर यही से पूर्व में विधायक रहे और वर्तमान में AIMIM खलीलाबाद प्रत्याशी डॉ अयूब का गांव में पहुचते ही लोगो ने विरोध किया। और प्रत्यासी के सामने ही ग्रामीणों ने उनके मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए। वही ग्रामीणों का कहना है कि विधायक रहते क्षेत्र में डॉ अयूब कोई काम नही किये थे जिससे नाराज ग्रामीणों ने AIMIM प्रत्याशी डॉ अयूब का विरोध किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आप वीडियो में देख रहे हैं किस तरह से ग्रामीण पूर्व विधायक एवं वर्तमान प्रत्याशी डॉ अयूब का मुर्दाबाद के नारे लगा कर विरोध कर रहे है।।