हॉकी पुरुष टीम द्बारा एफआईएच प्रो लीग में भारत की रोमांचक जीत
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 3 गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए शनिवार को एफआईएच प्रो लीग के रोमांचक मैच में स्पेन पर 5-4 से हरा दिया है।
टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम एक समय मुकाबले में 1-4 से पीछे चल रही थी. हालांकि इसके बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी की और एक के बाद एक 4 गोल करके मुकाबले को अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम के लिए हरमनप्रीत सिंह ने 2 गोल किए, उन्होने पहला गोल 15वें मिनट में और दूसरा गोल मैच खम होने से ठीक पहले पेनल्टी स्ट्रोक पर किया. शिलानंद लकड़ा ने 41वें, शमशेर सिंह ने 43वें और वरुण कुमार ने 55वें मिनट में गोल दागे।
स्पेन के लिए कप्तान मार्क मिरालेस ने हैट्रिक लगाई। भारत की ये लीग के 5 मुकाबलों में चौथी जीत है. दोनों टीमें अब रविवार को एक बार फिर एक-दूसरे का सामना करेंगी।
सोर्स डी डी न्यूज