झूलन गोस्वामी ने 20 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर को कहा अलविदा,
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे सीनियर तेज गेंदबाज 39 साल की झूलन गोस्वामी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में अपना आखिरी वनडे मैच खेला।उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में अपना आखिरी वनडे मैच खेला। झूलन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही रिटायरमेंट ले चुकी थीं। भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करते हुए झूलन गोस्वामी को शानदार तरीके से विदाई दी। भारतीय महिला टीम ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में बेजोड़ प्रदर्शन किया और तीसरे वनडे में 16 रन से जीत हासिल करते हुए इस टीम का क्लीन स्वीप कर दिया।