सरस्वती प्रतिभा खोज परीक्षा संपन्न
संत कबीर नगर
विद्या भारती द्वारा आयोजित सरस्वती प्रतिभा खोज परीक्षा 2022– 23 की मेधावी परीक्षा संपन्न हुई।
जनपद संत कबीर नगर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर हैसर एवं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कोपिया में कुल 88 छात्र ,छात्राओं ने मेधावी खोज परीक्षा दी। इस परीक्षा में कुल 4 पेपर गणित,संस्कृत+हिन्दी, अंग्रेजी, ज्ञान विज्ञान, के होते हैं। इसमें उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को विद्या भारती की तरफ से छात्रवृति के रुप में 1500रुपये वार्षिक दिया जाता है। इस परीक्षा में कक्षा पांच एवं कक्षा आठ में पढ़ने वाले छात्र एवं छात्रा सम्मिलित होते हैं और कक्षा 5 में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओ को कक्षा 6 ,कक्षा 7, एवं कक्षा 8 एवं कक्षा आठ के उत्तीर्ण छात्र- छात्राओ को कक्षा 9 एवं कक्षा 10 तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। शिक्षा एवं संस्कार देने वाले सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बच्चों को उत्साहित करने वाला है