एप्पल का न्यू वॉच 6 ऑक्सीजन मॉनिटर के साथ हुआ लॉन्च, जानिए इसकी खासियत
ऐप्पल ने लाँच की दो वॉच सीरिज जो ऐप्पल वॉच सीरिज 6 और ऐपल वॉच एसई। इस बार कंपनी की तरफ से ऐपल वॉच सीरिज 6 में कंपनी ने ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर का भी फीचर दिया है। इसमें ईसीजी, हार्ट रेट और अन्य सेंसर भी लगे रहेंगे ऐपल वॉच सीरिज 6 में एलिवेशन ट्र्रैकिंग भी दिया गया है जो वॉच ट्रेकिंग के दौरान कितनी ऊंचाई पर हैं ये भी मेजर करेगी।