Business

जल्द लांच हो रहा है, Micromax In-सीरीज के स्मार्ट फोन, जानिए इसकी कीमत

टेक ब्रैंड माइक्रोमैक्स भारत में 3 नवंबर को अपनी In-सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च करने जा रहा है। इंडियन ब्रैंड की ओर से नए फोन्स के फीचर्स लंबे वक्त से टीज किए जा रहे हैं और अब इनके स्पेसिफिकेशंस से जुड़े काफी डीटेल्स सामने आए हैं। इसके अलावा पॉप्युलर टेक यूट्यूबर टेक्निकल गुरुजी को दिए एक इंटरव्यू में माइक्रोमैक्स को-फाउंडर राहुल शर्मा ने नए In-सीरीज के फोन का फर्स्ट लुक शेयर किया है।

लीक्स और अफवाहों की मानें तो माइक्रोमैक्स की ओर से 3 नवंबर को दो डिवाइसेज Micromax In 1 और Micromax In 1A लॉन्च किए जाएंगे। इंटरव्यू के दौरान राहुल शर्मा ने यह नहीं बताया कि कंपनी कितने डिवाइसेज लॉन्च करने जा रही है, या फिर उनके नाम क्या होंगे। नई ‘मेड इन इंडिया’ सीरीज के स्मार्टफोन्स उन्होंने दिखाए और इनके दो कलर ऑप्शंस वाइट और ग्रीन सामने आए हैं। डिवाइसेज के कई टीजर भी कंपनी सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी है।

नए डिवाइसेज के रियर पैनल पर बीच में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और कैमरा मॉड्यूल टॉप लेफ्ट में नजर आ रहा है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिल सकता है। इसके अलावा ग्रीन कलर वाले डिवाइस के रियर पैनल पर X-पैटर्न दिख रहा है। कैमरा मॉड्यूल में चार सेंसर और एक LED फ्लैश दिख रहा है। इसके अलावा सेल्फी कैमरा के लिए इसमें टॉप-सेंटर कैमरा कटआउट दिया गया है। माइक्रोमैक्स भी पंच-होल डिस्प्ले टीज कर रहा है।

बाकी डीटेल्स की बात करें तो नए डिवाइसेज में मीडियाटेक का प्रोसेसर मिल सकता है। इनमें Helio G35 और Helio G85 चिपसेट दिए जा सकते हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन्स की कीमत 7,000 रुपये से 15,000 रुपये के बीच हो सकती है। Micromax In 1a में 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले के साथ 5000mAh की बैटरी मिल सकती है और इसके रियर पैनल पर 16 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।bynbt