जल्द ही हो सकती है iPhone 12 की लॉन्चिंग
एप्पल का मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन iPhone 12 जल्द ही लॉन्च किये जाने की संभावना है। इसके अलावा एपल सितंबर में ही नया आईपैड और एपल वॉच सीरीज 6 लॉन्च कर सकता है ब्लूमबर्ग के Mark Gurman के मुताबिक एप्पल इस हफ्ते के आखिर तक में आईफोन 12 सीरीज की लॉन्चिंग का ऐलान कर सकती है एप्पशल अपने ज्यादातर स्मार्टफोन सितंबर में ही लॉन्च करती है ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी iPhone12 सीरीज को भी इसी महीने लॉन्च करेगी। वहीं लॉन्चिंग के कुछ महीने बाद ये फोन सेल के लिए अवेलेबल होंगे। covid 19 के कारण iPhone12 सीरीज की लॉन्चिंग टाले जाने की बात सामने आई थी लेकिन जादा संभावना बन रही है कि इस महीने के अन्तिम तक iphone 12 लांच हो जायेगा।
Mark Gurman ने नए आईफोन की लॉन्चिंग को लेकर एक ट्वीट किया है कि एप्पल 12 सीरीज के आईफोन्स को वर्चुअल इवेंट में लॉन्च करेगी। Apple की एनुअल प्रीजेंटेशन करीब है और हर दिन अधिक अफवाहें और लीक आ रहे हैं Apple कथित तौर पर भारत में iPhone 12 के स्थानीय स्तर पर उत्पादन की योजना बना रहा है। एपल इनसाइडर जॉन प्रॉसर ने कहा है कि कंपनी ने एक प्रेस रिलीज तैयार किया है, जो जल्द ही जारी किया जा सकता है।