Business

जियो का 4G एंड्रॉयड जल्द हो सकता है लांच, इसे गूगल के साथ मिल कर तैयार किया गया;

जियो का 4G एंड्रॉयड स्मार्टफोन ऑनलाइन दिखा, इसे गूगल के साथ तैयार किया गया;

रिलायंस जियो और गूगल ने इस 4G एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए साझेदारी की है। दोनों कंपनियों मिलकर सस्ता 5G स्मार्टफोन लाएंगी। अब इस फोन को ऑनलाइन स्पॉट किया गया है। रिलायंस ने 43वीं एनुअल जनरल मीटिंग में सस्ता 4G स्मार्टफोन लाने का एलान किया था

मोबाइल इंडियन की रिपोर्ट के मुताबिक, जियो का सस्ता स्मार्टफोन Jio Orbic phone (RC545L) नाम से गूगल प्ले,-कंसोल साइट पर लिस्ट है Jio Orbic फोन (RC545L) में स्नैपड्रैगन QM215 प्रोसेसर मिलेगा। जिसे खास तौर पर एंड्रॉयड गो के लिए तैयार किया गया है। फोन में 1GB से ज्यादा रैम, एंड्रॉयड 10 ओएस और HD रेजोल्यूशन डिस्प्ले मिलेगा। इस फोन को गूगल के साथ मिलकर लॉन्च किया जा सकता है।
भारत में इसे दिसंबर तक लॉन्च किया जा सकता है। ये भी माना जा रहा है कि कंपनी ऐसे 2 करोड़ स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।

जियो फोन मौजूदा समय में दुनिया का सबसे सस्ता 4G कनेक्टिविटी वाला फोन है। अंबानी ने AGM 2020 में कहा था कि जियो का मकसद भारत को 2G मुक्त बनाना है। इसके लिए कंपनी 2G ग्राहकों तक 4G इंटरनेट पहुंचाएगी। कंपनी का मकसद सभी भारतीय को स्मार्टफोन देना है। भारत में करीब 35 करोड़ 2G फीचर फोन यूजर्स हैं।