Business

जीएसटी परिषद की कानून समिति की बैठक आज

वस्‍तु एवं सेवाकर (जीएसटी) परिषद की कानूनी समिति की बैठक आज, केंद्र और राज्यों में फर्जी बिलों के बढ़ते मामलों से निपटने को लेकर जीएसटी पंजीकरण प्रक्रिया और कानूनी प्रावधानों को अधिक सख्त बनाने पर चर्चा होगी।

 

केंद्र और राज्यों ने फर्जी बिलों के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए जीएसटी पंजीकरण प्रक्रिया और कानूनी प्रावधानों को और ज्यादा सख्त बनाने की तैयारी कर ली है। जिसके लिए बुधवार को जीएसटी परिषद की कानूनी समिति की एक बैठक आयोजित की जा रही है।

जीएसटी कानून के तहत पंजीकरण को सख्त करने के पीछे फर्जी डीलरों के जरिये इसके प्रावधानों के दुरुपयोग पर रोक लगाने के साथ ही पंजीकरण के निलंबन से संबंधित प्रावधानों को आसान और पंजीकरण को रद्द करने की प्रक्रिया को तेज किया जा सकता है, ताकि ऐसी धोखाधड़ी में नकली इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) जारी करने से समय रहते रोका जा सके।

सोर्स डी डी न्यूज