Business

50 हजार रुपये से कम कीमत में Apple iPhone 11 खरीदने का मौका, जानिए कैसे

50 हजार रुपये से कम कीमत में Apple iPhone 11 खरीदने का मौका, जानिए कैसे

Amazon की बहुप्रतीक्षित ग्रेट इंडिया सेल 17 अक्टूबर से50 हजार से भी कम कीमत पर Apple iPhone 11 खरीदने का मौका होगा इस दौरान Apple iPhone 11 की कीमतों में भारी कमी आने की उम्मीद की जा रही है। Amazon India के ऐप पर मौजूद एक टीजर पोस्टर की मानें तो इस फेस्टिव सीजन सेल के दौरान आईफोन 11 की कीमत 50 हजार रुपये से नीचे आना तय है। अब तक का सबसे पावरफुल आईफोन सबसे कम कीमत पर। इसमें कीमत 4_,999 रुपये दिखाई गई है। इससे साफ है कि आईफोन 11 के 64जीबी वेरिएंट पर तगड़ी छूट मिलेगी। अभी आईफोन 11 की आधिकारिक कीमत भारत में 68,300 रुपये है।