6 TV मॉडल के साथ आईटेल ने टीवी सेगमेंट में की एंट्री,
6 TV मॉडल के साथ आईटेल ने टीवी सेगमेंट में की एंट्री,
मेक-इन-इंडिया मुहिम के तहत आईटेल ने टीवी का निर्माण भारत में ही किया है, शुरुआती कीमत 8999 रु.।वनप्लस Y-सीरीज टीवी का 12-इंच HD और 43-इंच FHD मॉडल फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बनाने वाली कंपनी आईटेल ने अब टीवी सेगमेंट में एंट्री कर ली है। कंपनी ने 6 अफोर्डेबल टीवी लॉन्च किए हैं, जिसमें 32 इंच से 55 इंच तक के मॉडल शामिल हैं। अपने मेक-इन-इंडिया इनिशिएटिव के तहत कंपनी ने इन टीवी का निर्माण भारत में ही किया है। कीमत के हिसाब से टीवी I-सीरीज, A-सीरीज और C-सीरीज में उपलब्ध है। चलिए बात करते हैं
I-सीरीज55 इंच 4K UHD I5514IE34499रुपए 43 इंच 4K UHD I4310IE24499 रुपए 43 इंच FHD I4314IE21999 रुपए 32 इंच HD ready I32101IE11999रुपए C-सीरीजC3210IE HD Internet TV9499 रुपए A-सीरीजA3210IE Soundbar LED TV8999 रुपए
I-सीरीज की टीवी में अल्ट्रा स्लिम और बेजल-लेस डिजाइन के साथ सुपर ब्राइट डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा इसमें डॉल्बी ऑडियो के साथ 20W का साउंड आउटपुट मिलेगा। थिएटर एक्सपीरियंस के लिए इसमें इलेक्ट्रोअकुस्टिक साउंड टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है। टीवी 1.5GB रैम और 8GB स्टोरेज आता है। यह स्मार्ट ओएस 9.0 पर काम करता है। इसमें यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो जैसे प्री-लोडेड ऐप्स मिल जाते हैं। इसमें आईटेलकास्ट फीचर मिलता है, जिससे फोन-टैबलेट या लैपटॉप का कंटेंट सीधे टीवी स्क्रीन पर देखा जा सकता है।इसके अलावा 4K UHD I4310IE, FHD I4314IE और HD ready I32101IE तीनों में ही फ्रेम-लेस डिजाइन, A+ ग्रेड पैनल मिलता है। इसमें 1GB रैम और 8GB का स्टोरेज है और ये स्मार्ट ओएस 9.0 पर काम करते हैं। इनमें भी आईटेलकास्ट फीचर मिल जाता है। टीवी डॉल्बी-ऑडियो साउंड विद 20W स्पीकर, ओवर-वोल्टेज प्रोटेक्शन और यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो जैसे प्री-लोडेड ऐप्स से लैस हैं।C3210IE HD इंटरनेट टीवी में 32 इंच पैनल है, जो 1366*768 पिक्सल रेजोल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश्ड रेट के साथ आत�