Business

Flipkart सेल में Poco का धमाल, बेचे सबसे ज्यादा फोन,जानिए इनकी खासियत

स्मार्टफोन मेकर कंपनी पोको ने ऐलान किया है कि फ्लिपकार्ट सेल के दौरान ग्राहकों ने कंपनी के 10 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन खरीदे हैं। Flipkart ने एक हफ्ते के लिए बिग बिलियन डेज़ सेल का आयोजन किया था, जो 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक चली थी। फ्लिपकार्ट सेल में Poco C3, Poco M2Poco M2 ProPoco X2 और Poco X3 जैसे स्मार्टफोन्स पर शानदार ऑफर दिए गए थे। इन्हीं पांच डिवाइसेस के कारण कंपनी की बिक्री में उछाल देखा गया होगा।

Poco C3 की खासियत
यह एक बजट स्मार्टफोन है, जिसकी खासियत 5000mAh की बैटरी है। फोन में 6.53 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जो एक HD+ स्क्रीन है। इसमें 4 जीबी तक की रैम, 64 जीबी तक स्टोरेज और मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा 13MP + 2MP + 2MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Poco M2 Pro की खासियत
यह पोको एम2 स्मार्टफोन का प्रो वर्जन है। फोन में 6.67 इंच का Full HD+ डिस्प्ले, 6 जीबी तक की रैम, 128 जीबी तक की स्टोरेज और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा 48MP + 8MP + 5MP + 2MP का रियर कैमरा, 16MP का फ्रंट कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलती है।

Poco X2 की खासियत
यह पोको एम2 सीरीज से महंगा डिवाइस है। पोको एक्स2 में 6.67 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जो Full HD+ डिस्प्ले है। इसमें 8 जीबी तक की रैम, 256 जीबी तक स्टोरेज और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा 64MP + 8MP + 2MP + 2MP का रियर कैमरा, 20MP + 2MP का फ्रंट कैमरा और 4500mAh की बैटरी मिलती है।

Poco X3 की खासियत
यह इन पांचों में सबसे महंगा स्मार्टफोन है। फोन की खासियत इसका 64MP + 13MP + 2MP + 2MP का रियर कैमरा और 6000mAh की बैटरी है। इसके अलावा इसमें 6.67 इंच का Full HD+ डिस्प्ले, 8 जीबी तक की रैम, 128 जीबी तक स्टोरेज, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर और 20MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।byabpnews