Business

Google का नया स्मार्टफोन Pixel 5,30 सितंबर को हो सकता है लॉन्च

गूगल (Google) जल्द अपना नया स्मार्टफोन पिक्सल 5 (Google Pixel 5) लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक ये फोन 30 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है. पता चला है कि अमेरिका में इस फोन की कीमत 699 डॉलर (लगभग 51 हज़ार रुपये) होगी. ऐपल इनसाइडर जॉन प्रोसर के मुताबिक पिक्सल 5 128 जीबी स्टोरेज की कीमत पिक्सल 4A 5G (Google Pixel 4A 5G) की मुकाबले में 200 डॉलर ज़्यादा होगी. इसके साथ ही Google Pixel 5 के प्री-ऑर्डर कथित तौर पर 8 अक्टूबर से शुरू होने की संभावना है.

इसके अलावा वोडाफोन जर्मनी की एक लीक में कहा गया है कि पिक्सल 5 की कीमत 630 डॉलर (लगभग 46 हज़ार रुपये) होगी. गूगल पिक्सल में SD765G SOC प्रोसेसर लगा है. ये फोन पहली बार किसी 5G रेडी फोन के साथ डेब्यू कर रहा है. आने वाले पिक्सल फोन के 6.67 इंच का डिस्प्ले वाला होने का अनुमान है. साथ ही ये वायरलेस चार्जिग सपोर्ट के साथ आएगा.

Bynews18