Business

Oppo की स्मार्टवॉच अब रखेगी आप के सेहत का ध्यान,जानिए क्या है कीमत

आजकल लोग अपनी फिटनेस पर ज्यादा ध्यान देने लगे हैं. ऐसे में स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अब स्मार्टवॉच पर फोकस करने लगी हैं. इस समय मार्केट में स्मार्टवॉच के कई ऑप्शन देखने को मिल जायेंगे. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच को भारत में उतारा है, भारत में कंपनी की यह पहली स्मार्टवॉच है Oppo की स्मार्टवॉच का मुकाबला Samsung वॉच से होगा.

डिजाइन और डिस्प्ले
Oppo स्मार्टवॉच का डिजाइन Apple Watch से मिलता जरूर है लेकिन इस्तेमाल करने पर आप पाएंगे कि इसका डिजाइन नजदीक से Apple Watch से अलग है. Oppo स्मार्टवॉच का डिस्प्ले इसका प्लस पॉइंट है. इस डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 320X360 पीपीआई है, इसमें स्क्वायर शेप्ड वाला 1.91 इंच का एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है जोकि काफी रिच और बेहतर लगता है. यह स्मार्टवॉच 41mm और 46mm साइज़ में उपलब्ध है. इस स्मार्टवॉच को एल्यूमिनियम से बनाया गया है, इसके दोनों ओर बटन मिलते हैं. डिजाइन के मामले में यह प्रीमियम वॉच है.

प्रोसेसर और परफॉरमेंस
Oppo स्मार्टवॉच में स्नैपड्रैगन Wear 2500 SoC के साथ Apollo 3 co-processor दिया है. इसमें 1GB रैम और 8GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. कंपनी ने इस स्मार्टवॉच Google Wear OS के साथ पेश किया है. पावर के लिए 450mAh की बैटरी दी गई है. इसमें NFC, हार्ट रेट सेंसर, ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गये हैं. इसके 46mm वेरिएंट में 430mAh की बैटरी दी गई है, जो कि स्मार्ट मोड में 36 घंटे तक का बैटरी बैकअप देती है, इसके अलावा पावर सेवर मोड में यह 21 दिन तक साथ निभाती है.यह स्मार्टवॉच VOOC फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी से लैस है और यह 75 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है. इस स्मार्टवॉच को एंड्रॉयड और आईफ़ोन दोनों के साथ कनेक्ट कर सकते हैं.

फीचर्स
इस स्मार्टवॉच को वर्कआउट और फिटनेस एक्टिविटी को ट्रैक करने के लिए खास डिज़ाइन किया है. यह रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग को सपोर्ट करती है. इतना ही नहीं इसमें अलग-अलग एक्सरसाइज़ को ट्रैक करने के लिए 5 इनबिल्ट सेंसर दिए गये हैं. इसके अलावा इसमें 5 ATM वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग दी गई है. यानि यूजर्स हल्की-फुल्की पानी की बूंदों में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इस वॉच में वाइब्रेशन बेहतर है साथ ही ऑडियो क्वॉलिटी भी अच्छी है. इसलिए आप इस पर नोटिफिकेशन आसानी से देख सकते है.

वहीं जो लोग एक ही जगह लगातार बैठ कर काम करते हैं उनके लिए यह हर घंटे नोटिफिकेशन देगी और स्ट्रेच करने को कहेगी. इसके अलावा इस वॉच में स्लीप ट्रैकिंग फ़ीचर भी है जो आपकी नींद का रिकॉर्ड भी रखता है. सॉफ़्टवेयर फ़्रंट पर इस वॉच में दिए गए ऐप्स और सॉफ़्टवेयर बिना किसी परेशानी के फ़ास्ट काम करते हैं. इसके अलावा वॉच फ़ेस को कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं. इसमें दिया हार्ट रेट सेंसर लगभग सटीक जानकारी देता है.

कीमत
भारत में Oppo स्मार्टवॉच के 41mm की कीमत 14,999 रुपये है. जबकि इसके 46mm वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये है. यह बिक्री के लिए उपलब्ध है. अगर आप एक ऐसी स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं जो आपकी सेहत का ध्यान रखे तो आप Oppo स्मार्टवॉच के बारे विचार कर सकते हैं.byabp