BusinessBollywood

#UninstallPhonePay trending in India

आज सुबह जब हमने ट्विटर ओपन किया तब देखा #UninstallPhonePay 1. पर ट्रेेेंड कर रहा था।

UninstallPhonePay trending on twitter

जब हमने इसे पूरी तरह से देखा और यह समझने की कोशिश की ऐसा क्यो हो रहा। तो हमने यह पाया की PhonePe ने अमीर खान और अलिया भट्ट को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है । जो कि एक ऐड को दिखा रहे है।

PhonePe Ads

आमिर खान पीछले कुछ दिनों से वैसे भी ट्विटर पर यूजर की निगाहों में गलत चल रहे है जब से वो तुर्की में लेडी फर्स्ट से मिले और लेडी फर्स्ट ने अपनी फोटो ट्विटर पर डाली।

और आलिया भट्ट भी सुशांत के मौत के बाद से nepotism की वजह से लोगों के निशाने पर है। और इनकी वजह से PhonePe को शायद आज काफी सारे लोगों के गुस्से को झेलना पड़ेगा।

अब देखना यह है कि PhonePe इन्हे अपने आप से अलग करता है की नही।