Coronavirus

कोरोना से ठीक होने वाले मामलों में दुनिया में पहले नंबर पर पहुंचा भारत

भारत कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मामलों में अमेरिका से आगे निकलकर विश्व में पहले पायदान पर पहुंच गया है. अब तक 42 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं. इस वैश्विक उपलब्धि का श्रेय केंद्र की परीक्षण, निगरानी और उपचार की नीति को जाता है.

 

दुनिया में अगर रिकवरी के मामलों को देखे तो भारत का योगदान 19 फीसदी है. भारत का रिकवरी रेट 80 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 95 हजार से ज्यादा लोग ठीक हुए है. 90 फीसदी नए रिकवरी सिर्फ 16 राज्य और केंद्र शासित राज्यों से है. 60 फीसदी रिकवरी पांच राज्यो महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश से है. जिसमें अकेले महाराष्ट्र का योगदान 23 फीसदी है, जबकि आंध्र प्रदेश का 12 फीसदी है.

भारत लगातार उच्च रिकवरी दर को बनाए हुए है. ये सब केंद्र और राज्यों के संयुक्त प्रयास से संभव हो सका है. मरीजों का उचित इलाज, समय पर जांच ये तमाम कदम जिसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है. एम्स, नई दिल्ली लागातार राज्यों के अस्पतालों को मरीजों की देखभाल के लिए ट्रेंनिग दे रहा हैं. मरीजों को आईसीयू में उचित देखभाल की भी ट्रेनिंग दे रहा है.

केंद्र जरूरत के मुताबिक समय-समय पर राज्यों में केंद्रीय टीम भेजती है, जिसमें विशेषज्ञ शामिल होते हैं. यही वजह है कि भारत में दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले मृत्यु दर सबसे कम है. भारत मे अभी कोरोना से होने वाली मृत्यु दर 1.61 फीसदी है.

सोर्स डी डी न्यूज