Coronavirus

भारत में कोवैक्सीन और कोविशील्ड के आपात इस्तेमाल को मिली DCGI की मंजूरी

भारत में कोवैक्सीन और कोविशील्ड के आपात इस्तेमाल को DCGI की मंजूरी मिली। कोविड-19 के लिए भारत बायोटेक की स्वदेशी कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट के टीके कोविशील्ड के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए विशेषज्ञों के पैनल ने सिफ़ारिश की थी।

 

कोरोना वायरस के खिलाफ भारत ने एक अहम मुकाम हासिल कर लिया है। वैक्सीन निर्माण के बाद लोगों को उसके इस्तेमाल की प्रक्रिया का बहुत वक्त से इंतज़ार था। इस इंतज़ार को खत्म करते हुए ड्रग कंट्रोल जनरल ऑफ इंडिया ने कोरोना की दो वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है।

सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बॉयोटेक की वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी मिली है। विशेषज्ञ समिति ने दो वैक्सीन के लिए सिफारिश की थी। सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बॉयोटेक की वैक्सीन दो दो डोज में देनी होगी। इस वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री तापमान पर रखा जा सकता है। सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा विकसित वैक्सीन कोविशील्ड और भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन से लोगों को फायदा होगा।

भारत दुनिया का पहला देश है, जिसने एक साथ दो वैक्सीन को मंजूरी दी है। आज एक प्रेस वार्ता में ड्रग कंट्रोल जनरल ऑफ इंडिया डा. वी जी सोमानी ने बताया कि ये वैक्सीन लोगों के लिए सुरक्षित है। इससे पहले शनिवार को टीकाकरण से पहले वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. जिसका उद्देश्य टीकाकरण की तैयारियों का जायजा लेना है।byddnews