ऑक्सफोर्ड वैक्सीन को क्लीनिकल ट्रायल के लिए मंजूरी मिली
इंडियन मेडिकल काउंसिल एंड रिसर्च (ICMR) प्रमुख डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि ऑक्सफोर्ड वैक्सीन को चरण 2 और 3 क्लीनिकल ट्रायल के लिए मंजूरी दे दी गई है।
देश में कोरोना वायरस (COVID-19) की स्थिति को लेकर दैनिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंडियन मेडिकल काउंसिल एंड रिसर्च (ICMR) के प्रमुख डॉ. बलराम भार्गव ने कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर बड़ी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा बनाई जा रही ऑक्सफोर्ड वैक्सीन को फेज 2 और 3 के क्लीनिकल ट्रायल के लिए मंजूरी दे दी गई है। देश में 17 जगहों पर एक हफ्ते के भीतर टीके का ट्रायल शुरू हो जाएगा।
देश में कोरोना के 18 लाख से ज्यादा मामले
देश में अब तक कोरोना के 18 लाख 55 हजार 746 मामले सामने आ गए हैं। इनमें पांच लाख 86 हजार 298 एक्टिव केस हैं। वहीं 12 लाख 30 हजार 510 मरीज ठीक हो गए हैं। वहीं 38 हजार 938 लोगों की मौत हो गई है। देश में अब तक कुल दो करोड़ आठ लाख 64 हजार 206 सैंपल टेस्ट हो गए हैं। रिकवरी रेट 66.31 फीसद हो गया है। मृत्यु दर 2.16 फीसद हो गया है।
Also, read: The trial Of India’s COVID-19 Vaccine ‘Covaxin’ Begins In India