Coronavirus

कोविड-19 के ख़िलाफ़ टीकाकरण को लेकर प्रक्रिया हुई तेज़, आज से देश के सभी राज्यों में होगा टीकाकरण का ड्राई रन

केंद्र ने सभी राज्यों को वैक्सीन के लिए तैयार रहने के  निर्देश दिये हैं। 2 जनवरी को पूरे देश में  ड्राई रन होगा। सभी राज्‍यों की राजधानियों में कम-से-कम तीन स्‍थानों पर वैक्सीनेशन की गतिविधि आयोजित करने का प्रस्ताव है। वहीं, कल य़ानी नए साल के पहले दिन, तीन वैक्सीनों के आपादकालीन उपयोग को लेकर सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की फिर से  बैठक होगी। इस बैठक को लेकर भी उम्मीदों कम नहीं हैं।

 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोविड-19 के वैक्सीन का ड्राई रन दो जनवरी, 2021 को कराने का आदेश दिया है । भारत सरकार ने सभी राज्‍य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों से वैक्सीन दिये जाने को लेकर कमर कसने और पर्याप्‍त तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा है.। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कोरोना वैक्सीन दिये जाने की तैयारी को लेकर राज्‍यों के  स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिवों और अन्य संबंधित लोगों के साथ गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिये एक उच्‍च स्‍तरीय बैठक की । बैठक में बताया गया कि सभी राज्‍यों की राजधानियों में कम-से-कम तीन स्‍थानों पर वैक्सीनेशन की गतिविधि आयोजित करने का प्रस्ताव है । वहीं, कुछ राज्‍यों में राजधानियों के अलावा कुछ चुनिंदा जिलों में भी यह अभ्‍यास किया जायेगा । .महाराष्‍ट्र और केरल में राजधानी के अलावा बाकी बड़े शहरों में भी ड्राई रन आयोजित किया जा सकता है । ड्राई रन कराने का उद्देश्य असली वैक्सीनेशन के वक्त आने वाली चुनौतियों का पता लगाना है तथा वास्तविक कार्यान्वयन से पहले चुनौतियों को दूर करना है । साथ ही इसमें देखा जाएगा कि टीकाकरण के लिए बनाया गया co-WIN एप्लीकेशन उस वक्त कैसे काम करेगा । जिन तीन जगहों पर टीकाकरण होगा वहां संबंधित मेडिकल ऑफिसर 25-25 हेल्थकेयर वर्कर्स की पहचान करेगा, जिनको टीका लगाया जाएगा । राज्यों से कहा गया है कि वो इन लोगों का डेटा Co-WIN में अपलोड करें । ये सभी लाभार्थी  ड्राई रन के लिए भी मौजूद रहेंगे । साथ ही सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को टीकाकरण की जगह पर स्थान की पर्याप्त उपलब्धता,  जरुरी सामानों की व्यवस्था, इंटरनेट कनेक्टिविटी, बिजली, सुरक्षा आदि के लिए सभी प्रस्तावित स्थलों का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है । वैक्सीन के बारे में किसी भी जानकारी के लिए राज्य स्तर पर हेल्पलाइन 104  शुरु की जा रही है  ।

गौरतलब है कि इससे पहले देश के चार राज्यों – असम, आंध्र प्रदेश, पंजाब और गुजरात में दो दो जगहों पर 28-29 दिसंबर को कोरोना वैक्सीन के लिए ड्राई रन पूरा कर लिया गया। इस बीच देश में जल्द ही कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिल सकती है । बुधवार को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन यानी सीडीएससीओ  में सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी  ने फाइजर, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ  इंडिया और भारत बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड के वैक्सीन के इमरजेंसी यूज अथॉराइजेशन  के अनुरोध पर विचार करने के  बैठक की थी । इस दौरान फाइजर की तरफ से और समय को लेकर अनुरोध किया गया। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड की ओर से प्रस्तुत अतिरिक्त डेटा और सूचनाओं का सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने विश्लेषण किया। सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी  1 जनवरी 2021 को फिर से  बैठक करेगी। ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड एस्ट्रेजेनेका की वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है, जिसके बाद भारत में वैक्सीन को मंजूरी मिलने के आसार बढ़े हैं ।

2020 में लोग कोविड के खौफ से परेशान रहे लेकिन 2021 लोगों के लिए अच्छी खबर लेकर आने वाला है । भारत में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। खुद प्रधानमंत्री ने भी कहा है कि वैक्सीन को लेकर भारत में हर ज़रूरी तैयारियां चल रही है। byddnews