कोविड-19 के खिलाफ जारी है जंग, देश में स्वस्थ होने वालों का आंकडा 50 लाख के पार
कोविड महामारी के इस दौर में देश में स्वस्थ होने वालों का आँकड़ा 50 लाख के पार पहुँच गया है..पिछले एक महीने में मरीजों के ठीक होने की संख्या में लगभग 100 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसी के साथ अब रिकवरी दर बढ़कर 82.58 प्रतिशत हो गई है।कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने वैक्सीन पोर्टल लांच किया
कोविड-19 महामारी से मुकाबला करते हुए भारत कामयाबी के लगातार नए रिकॉर्ड बनाता जा रहा है।
देश में कोविड के ठीक हुए मरीजों की संख्या ने 50 लाख के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है और यह संख्या 50,16,520 पर पहुँच चुकी है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान 74,893 रोगी ठीक हुए हैं। देश में पिछले कुछ दिनों से हर रोज 90,000 से अधिक रोगी ठीक हो रहे हैं। पिछले 11 दिनों में ही 10 लाख मरीज ठीक हुए हैं और ठीक हुए मामलों की संख्या सक्रिय मामलों की तुलना में पांच गुना से भी अधिक हो चुकी है। इतना ही नहीं, पिछले एक महीने में मरीजों के ठीक होने की संख्या में लगभग 100 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसी के साथ अब रिकवरी दर बढ़कर 82.58 प्रतिशत हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आईसीएमआर की ओर से कोविड और दूसरी बीमारियों से संबंधित जानकारी के लिए बनाए गए पोर्टल को लॉन्च किया। इस पोर्टल में कोविड सहित सभी बीमारियों के वैक्सीन के विकास से जुड़ी जानकारी उपलब्ध रहेगी। ताकि लोगो को वैक्सीन से जुड़ी तमाम जानकारी एक ही जगह पर मिले। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लोगों को कोविड-19 के खिलाफ जारी जंग में बेहतर स्वास्थ्य और पौष्टिक आहार पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड-19 से मुकाबले में जनता से मिल रहे सहयोग के लिए उनको धन्यवाद दिया और लोगों से मास्क को लगाते रहने की अपील करते हुए कहा है कि फिलहाल मास्क ही वैक्सीन है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी शारीरिक दूरी के मानदंडों के कड़े अनुपालन, हाथों की स्वच्छता और श्वास संबंधी तौर-तरीकों को अपनाने तथा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क/ फेस कवर के उपयोग को दोहराया गया है।
सोर्स डी डी न्यूज