टीकाकरण के लिए तैयारियां अंतिम दौर में: स्वास्थ्य मंत्रालय
प्रति मिलियन जनसंख्या पर कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत अभी भी दुनिया सबसे कम आंकड़े वाले देशों में है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- टीकाकरण के लिए तैयारियां अंतिम दौर में, लोगों से किया आग्रह, सावधानी ही बचाव का बेहतर उपाय।
देश में कोविड से ठीक होने की दर 95.12 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 34 हजार 477 रोगी ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में अब तक कुल 94 लाख 22 हजार संक्रमित व्यक्ति ठीक हो चुके हैं। इस समय देश में 3 लाख 39 हजार से अधिक सक्रिय मामले हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान, देश में 22 हजार से अधिक नए मामले सामने आए। मंत्रालय ने कहा है कि इस समय देश में इस संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर एक दशमलव चार पांच प्रतिशत है, जो दुनिया के अन्य देशों के अपेक्षा काफी कम है। पिछले 24 घंटों के दौरान 354 मौतें हुई जिन्हें मिलाकर अब तक एक लाख 43 हजार 709 लोग इसका शिकार हो चुके हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान 9 लाख 93 हजार से अधिक नमूनों की जांच की गई, इन्हें मिलाकर देश में अब तक 15 करोड़ 55 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।byddnews