देश में कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की दर 93.09 प्रतिशत हुई
देश में कोविड-19 से ठीक होने वालों की दर बेहतर होकर 93.09 प्रतिशत हो गई है. पिछले 24 घंटों में 42 हजार से अधिक मरीज संक्रमण से मुक्त हुए.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ठीक होने वालों की संख्या 82 लाख से अधिक हो गई है. देश में नये मामलों की संख्या कुल मामलों का केवल 5.44 प्रतिशत है. इस समय देश में सक्रिय मामलों की संख्या चार लाख 79 हजार है.
पिछले 24 घंटे के दौरान, मिले 41 हजार से अधिक नए मामलों को मिलाकर कुल मामलों की संख्या 88 लाख को पार कर चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सरकार की टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की प्रभावी रणनीति के सफल क्रियान्वयन से स्वस्थ होने वालों की दर बढी है और मृत्यु दर में कमी आई है.
इस समय देश में इस संक्रमण से होने वाली मौतों का प्रतिशत 1.47 है, जो विश्व में अधिकांश देशों की तुलना में न्यूनतम है. पिछले 24 घंटों में 447 नई मौतों को मिलाकर अब तक कोविड से मरने वालों की संख्या एक लाख 29 हजार 635 हो गई है.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 8 लाख 5 हजार से अधिक नमूनों की जांच की गई. अब तक देश में संक्रमण के 12 करोड़ 48 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है.सोर्स डी डी न्यूज