देश में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 95.51 प्रतिशत हुई
देश में कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 95.51 प्रतिशत हो गई है. पिछले चौबीस घंटों में 29 हजार से अधिक कोविड रोगी स्वस्थ हुए. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 95 लाख 80 हजार हो गई है. देश में कुल सक्रिय मामले 3.4 प्रतिशत हैं. वर्तमान में देश में संक्रमण के 3 लाख 5 हजार सक्रिय मामले हैं.
मंत्रालय ने बताया कि 33 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 के सक्रिय मामले 20 हजार से भी कम हैं. केरल और महाराष्ट्र में कुल सक्रिय मामलों का 40 प्रतिशत है. पिछले चौबीस घंटे के दौरान 26 हजार 624 नए रोगी सामने आए, जिसे मिलाकर देश में अब तक कुल संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 31 हजार दर्ज की गई है. मंत्रालय के अनुसार जांच, संपर्क और उपचार के तीन स्तरों को प्रभावकारी तरीके से लागू करने के कारण देश में बड़ी संख्या में लोग स्वस्थ हुए हैं और मरने वालों की संख्या में कमी आई है.
वर्तमान में देश में मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है, जो दुनिया में सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में 341 लोगों की मौत के साथ अब तक मरने वालों की संख्या 1 लाख 45 हजार 477 दर्ज की गई.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान 11 लाख 7 हजार जांच की गई. अब तक कुल मिलाकर 16 करोड़ 11 लाख कोविड जांच की जा चुकी है.b yddnews