Coronavirus

देश में लगातार पांचवें दिन कोविड-19 के 50 हज़ार से कम नए मामले सामने आए

पांच दिनों से लगातार रोजाना 50,000 से भी कम नए मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 47,905 व्‍यक्ति जांच में पॉजिटिव पाए गए. लगातार चालीस दिनों से दैनिक नए मामलों की संख्‍या दैनिक नई रिकवरी से कम चल रही है. पिछले 24 घंटों में 52,718 नए मरीज ठीक हुए.

 

इस रुख से देश में सक्रिय मामलों की संख्‍या घटकर वर्तमान में 4.98 लाख रह गई है. इसमें देश के कुल पॉजिटिव मामलों का केवल 5.63 प्रतिशत योगदान है. भारत में सक्रिय मामलों की संख्‍या 4,89,294 है, जो पांच लाख से कम है. नए मरीजों के ठीक होने से रिकवरी दर को बढ़ावा मिला है. वर्तमान में यह 92.89 प्रतिशत है. गुरुवार को 80,66,501 लोग रिकवर हुए. ठीक हुए मरीजों और सक्रिय मामलों के बीच अब अंतर बढ़कर 75,77,207 हो गया है. 78 प्रतिशत ठीक हुए नए मामले 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों के हैं.

महाराष्‍ट्र में एक दिन में सबसे अधिक 9,164 मरीज ठीक हुए हैं. इसके बाद दिल्‍ली और केरल का स्‍थान है, जहां क्रमश: 7,264 और 7,252 नए मरीज ठीक हुए हैं.

दस राज्‍यों और केन्‍द्र‍ शासित प्रदेशों से 78 प्रतिशत नए मामले सामने आए हैं. दिल्‍ली में फिर से नये मामलों की संख्‍या में बढोतरी हुई है. अभी तक दिल्‍ली में एक दिन में सबसे अधिक 8,593 नए मामलों का पता चला है. दिल्‍ली के बाद केरल और महाराष्‍ट्र का स्‍थान है, जहां क्रमश: 7,007 और 4,907 नए मामले सामने आए हैं.

पिछले 24 घंटों में 550 लोगों की मौत हुई है. मृत्‍यु दर गुरुवार को 1.48 प्रतिशत है. 80 प्रतिशत ऐसी नई मौत दस राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में हुई हैं. महाराष्‍ट्र में 125 मरीजों की मौत हुई है, जो कुल मौतों का 22.7 प्रतिशत है. दिल्‍ली और पश्चिम बंगाल में क्रमश: 85 और 49 प्रतिशत नई मौत हुई हैं.सोर्स डी डी न्यूज

%d bloggers like this: