पेरु में चीन की सिनोफार्म कोविड वैक्सीन का परीक्षण टाला गया
पेरु सरकार ने एक बयान जारी कर शनिवार को दी जानकारी दी कि चीन की सिनोफार्म कोविड वैक्सीन का परीक्षण टाल दिया गया है. पेरु में कोविड वैक्सीन के पहले चरण का परीक्षण. वॉलेंटियर पर प्रतिकूल असर के बाद पेरु सरकार का फैसला.
एक वॉलेंटियर के साथ हुए ‘गंभीर प्रतिकूल घटना’ के कारण पेरु ने अपने देश में चीन की सिनोफार्म कोविड-19 वैक्सीन का परीक्षण टाल दिया है। अध्ययन में शामिल केटानो हेरेडिया विश्वविद्यालय के मुख्य अनुसंधानकर्ता जर्मन मालागा ने बताया कि एक वॉलेंटियर ने अन्य लक्षणों के साथ ही अपने पैरों में कमजोरी महसूस की। मालागा ने जल्द ही स्थगन वापिस लिये जाने और शीघ्र ही परीक्षण दोबारा शुरु किए जाने की उम्मीद जताई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि घटनाक्रम की जांच की जा रही है यह सुनिश्चित करने के लिए कि यह घटना वैक्सीन की वजह से हुई है या इसके पीछे कोई और कारण है। सिनोफार्म समूह पेरु में 12 हजार वॉलेंटियर्स पर कोरोना वैक्सीन का परीक्षण कर रहा है और कुछ ही दिनों में वैक्सीन के पहले चरण का परीक्षण पूरा करने वाला है। कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से अब तक पेरु में तकरीबन 36 हजार पांच सौ से अधिक लोगों की मौत हुई है।byddnews