ICMR के सर्वे के मुताबिक मई तक 64लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके थे
देश में जारी कोरोना संकट के बीच ICMR की तरफ से करवाए गए पहले नेशनल सर्वे के नतीजे सामने आ गए हैं.
ICMR के सर्वे के मुताबिक11 मई से 4 जून के बीच हुए इस सर्वे में 18 साल से ऊपर के वयस्क लोगों का सैंपल लिया गया था. सर्वे का सैंपल साइज 28,000 था. जबकि देश के 21 राज्यों के 70 जिलों के 700 गांव/वार्ड में इस सर्वे को किया गया था. जिनमे से 181 यानी 25.9% शहरी इलाके थे.यह सर्वे 4 स्तर पर किया गया था जिलों को कोरोना मामलों के आधार पर 4 श्रेणी में बांटा गया था. सर्वे के मुताबिक मई की शुरुआत तक 0.73% वयस्क यानी 64 लाख (64,68,388) लोगों के कोरोना वायरस के संपर्क में आने के अनुमान लगाए गए हैं.सर्वे बताता है कि हर एक RT-PCR टेस्ट से एक कन्फर्म पॉजिटिव मामला सामने आ रहा था तो उस समय 82-130 इन्फेक्शन के मामले थे. यह सर्वे उस समय के संक्रमण की स्थिति बताता है जब देश में लॉकडाउन था.