सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं इस वर्ष चार मई से
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-सीबीएसई की दसवीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षा चार मई 2021 से शुरू हो कर दस जून को समाप्त होंगी।
केन्द्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बोर्ड परीक्षाओं की तारीख घोषित करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के परिणाम 15 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 12वीं कक्षा की प्रेक्टिकल परीक्षाएं पहली मार्च 2021 से शुरू होंगी। केन्द्रीय शिक्षामंत्री ने कोविड महामारी के कारण उत्पन्न अनिश्चितताओं के बीच छात्रों की लगातार मदद जारी रखने के लिए अभिभावकों और शिक्षकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस दौरान शिक्षकों ने पढ़ाने के लिए नई तकनीक और तरीके अपनाएं।
केन्द्रीय मंत्री ने सरकार द्वारा शिक्षण के लिए विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के प्रयासों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के बीच सरकार ने जेईई और एनईईटी की परीक्षाएं सफलता पूर्वक आयोजित कीं।byddnews