आवेदन करने का आज है अंतिम दिन
इलाहाबाद विश्वविद्यालय एडमिशन 2020 : आवेदन करने का आज है अंतिम दिन
इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में नए सत्र में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया में शनिवार को विराम लग जाएगा क्योंकि आवेदन की अंतिम तिथि 5 सितंबर तय की गई है। अब तक कुल 2,44,542 ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है। जिसमें 1,27,328 ने अंतिम रूप से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली है। वहीं, पिछले वर्ष 1.13 लाख ने दाखिले को आवेदन किए थे। पिछले साल की तुलना में इस बार तकरीबन 14 हजार आवेदन अधिक आए हैं।
ज्ञात हो कि शैक्षिक सत्र 2020-21 में दाखिले के लिए 25 मार्च से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। कोरोना वायरस संक्रमण का हवाला देते हुए छात्रों ने प्रक्रिया का विरोध कर दिया। 10 मई से दोबारा आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई और अंतिम तिथि 30 जून तय की गई। इसके बाद अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 जुलाई, 30 जुलाई, 20 अगस्त, 28 अगस्त और फिर 5 सितम्बर की गई। अब शनिवार रात 12 बजे तक छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद आवेदन और शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रवेश प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. शैलेन्द्र राय ने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने का बाद जल्द ही प्रवेश परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम भी जारी कर दिया जाएगा।
क्रेट के लिए 5787 ने भरे फार्म
डॉ. शैलेन्द्र राय ने बताया कि अब तक विभिन्न पाठ्यक्रमों में कुल 1,27,328 ने अंतिम तौर पर फॉर्म सबमिट किया है। इनमें आइपीएस में 2,266, बीएलएलबी में 7,899, एलएलबी में 14,025, यूजीएटी में 67,586, पीजीएटी में 18,608, बीएड में 4,737, एमएड में 1,154, एमबीए में 1,503, एलएलएम में 3,583 और क्रेट में कुल 5,787 ने आवेदन किए हैं।