EntertainmentBollywood

सुरों की मल्लिका आशा भोसले आज 87 साल की हो गईं 

Asha Bhosle: सुरों की मल्लिका आशा भोसले आज 87 साल की हो गई हैं उन्होंने अपनी मधुर आवाज से बॉलीवुड पर कई दशकों तक राज किया है, और 90 के दशक की गाने उनके गानों के बिना रंगीन नहीं हो सकते।

आशा ताई का जन्म 8 सितंबर 1933 को महाराष्ट्र के सांगली में हुआ था। उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर शास्त्रीय गायक और स्टेज अभिनेेता थे।

आशा जी ने 10 साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया. हिंदी फिल्मों में गीत गाने का पहला मौका 1948 में ‘चुनरिया’ फिल्म में मिला।

वो आगे बढ़ती गईं। उन्हें बहुत हिट गाने मिले। उन्हें ज्यादा शोहरत उन्हें मोहम्मद रफी के साथ गाने पर मिली थी।

1954 में फिल्म बूट पॉलिश में ‘नन्हे मुन्ने बच्चे’ गाना गाकर श्रोताओं का दिल जीत लिया।

उन्होंने अब तक के अपने फिल्मी सफर में 16 हजार से भी ज्यादा गाने गाए हैं. मलयालम, बांग्ला के साथ उन्होंने करीब 20 भाषाओं में अपनी आवाज का जादू बिखेर दिया है।

पद्म विभूषण से सम्मान

asha bhosle

साल 2000 में फेमस दादा साहेब फाल्के अवार्ड से उन्हें नवाजा गया था।

साल 2008 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया।

2011 में सबसे ज्यादा गाने रिकॉर्ड कराने पर आशा जी नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया था।