Entertainment

उच्चतम न्यायालय के अजब गजब किस्से

सुप्रीम कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के सुनवाई दौरान स्क्रीन पर फेशियल कराती दिखीं महिला वकील,

वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से हो रही सुनवाई में वकीलों की अटपटी हरकतों के अजब गजब किस्से सामने आ रहे हैं कभी कोई वकील हुुक्का पीता दिखता है, तो कभी कोई बनियान पहने हुए दिखाई देता है। लेकिन सोमवार को सुनवाई के दौरान दो ऐसे किस्से सामने आए, जिससे पूरी कोर्ट हंसी रोक नहीं पाई
जस्टिस एल नागेश्वर राव और जस्टिस हेमंत गुप्ता की पीठ जब सुनवाई कर रही थी, तभी एक महिला वकील VC से जुड़ गई। वह फेशियल करा रही थी और ब्यूटीशियन को कह रही थी- ‘जल्दी करो, मेरे केस की सुनवाई का नंबर आने वाला है।’ महिला वकील को पता ही नहीं था कि फेशियल कराने से पहले ही वह वीसी से जुड़ चुकी हैं। जज और वकील करीब पांच मिनट तक इस दृश्य को देखते हुए हंसते रहे।

रजिस्ट्री ने वकील का कनेक्शन डिसकनेक्ट किया और दूसरी सुनवाई शुरू हुई सभी लोगों को लगा कि शायद महिला वकील को अपने फोन से कनेक्ट होने की गलती का एहसास होगा। मगर वह इस प्रकार सभी बातों से बेखबर फेशियल में ही लगी रही।

कोरोना का खौफ सुनवाई के दौरान स्क्रीन पर दिखा
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस केएम जोसेफ की पीठ के समक्ष सुनवाई के दौरान स्क्रीन पर कोरोना का खौफ दिखा। सुनवाई के बाद जब जस्टिस चंद्रचूड़ अपना आदेश लैपटॉप पर लिख रहे थे, तभी स्क्रीन पर जस्टिस के एम जोसेफ दिखाई दिए।

के एम जोसेफ अपनी एक अंगुली पर पल्स ऑक्सीमीटर लगा लिया। उन्हें ऐसा करते देख जस्टिस चंद्रचूड़ मुस्कुराए। आदेश लिखने के बाद जस्टिस चंद्रचूड़ ने पूछा-‘ कितना टेम्प्रेचर आया, तब जस्टिस जोसेफ ने कहा- चिंता मत कीजिए- अभी केवल 96 है।’ इसके बाद दोनों हंस पड़े। जस्टिस चंद्रचूड़ जो भी आदेश देते हैं, उसे खुद ही लैपटॉप पर टाइप भी करते हैं उनका मानना है कि ये ज्यादा सही होगा।