काशी के 220 नाविकों को सोनू सूद ने पहुंचाई मदद,
लाकडाउन शुरु होने के बाद से ही सोनू सूद लोगो की मद्दद करते आ रहे हैं सोनू सूद ने पूरा किया वादा, काशी के 220 नाविकों को पहुंचाई मदद,
प्रह्लाद घाट के पार्षद मिथिलेश साहनी बच्चा ने सरकार के साथ सामाजिक संस्थाओं से लॉकडाउन की मार झेल रहे काशी के नाविकों की मदद करने के लिए गुहार लगाई थी। जिस पर फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने काशी के माझियों की मदद करने को लेकर दो दिन पहले ट्विटर पर मदद मांगने पर सोनू ने जल्द मदद का आश्वासन दिया था।
सोनू द्वारा भेजी गई राहत सामग्री गुरुवार को माझी समाज के अध्यक्ष प्रमोद माझी के पास पहुंची। राहत सामग्री को राजघाट, दशाश्वमेध और शिवाला घाट पर 220 नाविकों के बीच वितरण करवाया गया। जरूरतमंदों ने कहा कि सोनू सूद अभिनेता होने के साथ-साथ सच्चे नायक भी हैं। इसके साथ ही जरूरतमंदों ने सोनू सूद का आभार भी जताया।