Bollywood

मुंबई में कंगना रानौट के ऑफिस में तोड़फोड के मसले पर बांबे हाईकोर्ट ने बीएमसी पर उठाए सवाल

मुंबई में कंगना रानौट के ऑफिस में तोड़फोड के मसले पर बांबे हाईकोर्ट ने बीएमसी पर सवाल उठाते हुए कहा इस मामले में कुछ संदेहास्पद है। कोर्ट ने शिवसेना नेता संजय राउत के बयान का वीडियो भी पेश करने को कहा है।

 

अभिनेत्री कंगना रनौत के दफ्तर को बीएमसी द्वारा गिराने की कार्रवाई पर सवाल उठाने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान बॉम्बे हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा कि जो तथ्य कोर्ट के सामने आए हैं उसमें डिमोलिशन की कार्रवाई की सही से एंट्री नहीं की गई है जिससे कुछ तो गड़बड़ लग रहा है।

कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि इससे पहले कोर्ट भी कई मामलों में बीएमसी से कार्रवाई करने को कहती रही है लेकिन तब बीएमसी ने इतनी जल्दी कार्रवाई नहीं की। कोर्ट ने संजय राउत के बयान का वीडियो भी पेश करने को कहा ।   सुनवाई दोपहर 3 बजे से एक बार फिर जारी रहेगी।

सोर्स डी डी न्यूज