Bollywood

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने उद्धव सरकार से सवाल किया, खुद को महिलाओं के ‘हितैषी’ बताने वाले लोग अब चुप क्यों?

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने शिवसेना और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच चल रही जुबानी जंग पर दोबारा प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से पार्टी सांसद संजय राउत को हटाने के लिए कहा है कि जिन्होंने कंगना को आपत्तिजनक शब्द से बुलाया था।रेखा शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा-”उद्धव ठाकरे जी ने कहा था कि वह उस पार्टी सदस्य को निकाल देंगे जो महिलाओं का सम्मान नहीं करते। 3 दिन हो चुके हैं, भारत अभी भी उनके ऐसा करने का इंतजार कर रहा है।” रेखा शर्मा ने शिवसेना और कंगना के बीच हो रहे विवाद को देखते हुए ‘बॉलीवुड क्वीन’ के लिए DGP से की सुरक्षा की मांग की