सैमुअल करता था अरेंजमेंट रिया-सुशांत के घरों पर ड्रग डिलीवरी का
Sushant Singh Rajput Case: सैमुअल ने बताया कि वो कैसे ड्रग्स का अरेंजमेंट किया करता था “शॉविक ने उसे अपने दोस्त सूर्यदीप का नंबर दिया था, उसने उसे करमजीत नाम के एक सप्लायर का नंबर दिया था । करमजीत 2500/- रुपये में एक पैकेट उपलब्ध कराता था.
इस मामले में ड्रग ट्रेल काफी लंबी होती जा रही है। इस मामले में चौंकाने वाली जानकारियां भी सामने आ रही हैं. सैमुअल मिरांडा ने नारकोटिक्स ड्रग कंट्रोल ब्यूरो को बतााया है कि वह साल 2019 से लेकर 2020 तक सुशांत के लिए वो ड्रग्स अरेंज करता था.
और सैमुअल ने बताया है कि करमजीत वाटरस्टोन क्लब, रिया और सुशांत के घर पर वीड डिलीवर किया करता था.
March 2020 में शोविक ने सुशांत के लिए बड लाने को कहा था और जैद का कॉन्टैक्ट दिया था. और उसने कहा था कि सामान लेने के लिए एचडीएफसी बैंक के कार्ड से साथ अब्दुल बासित के reference का इस्तेमाल करे।इसी बैंक के कार्ड से 10 हजार रुपए 5 ग्राम बड के लिए निकाले गए थे। और सैमुअल ने जैद से संपर्क किया और उससे ‘Eat around the corner’ पर मिलकर उससे वो बड लिए.
ये बिल्कुल साफ है कि सैमुअल ड्रग की खरीददारी कर रहा था और इस बारे में NCB द्वारा इलैक्ट्रॉनिक एविडेंस भी ले लिए गए हैं, सैमुअल इस ड्रग सिंडिकेट का एक्टिव मेंबर था जिसमें हाई सोसायटी पर्सनैलिटी और बहुत सारे ड्रग सप्लायर भी जुड़े हुए थे।
और पढ़े-
मोबाइल ने खोली रिया चक्रवर्ती की पोल, ड्रग्स को लेने बेचने और खरीदने में भी शामिल